अररिया :
जोकीहाट विधायक शहनवाज़ आलम के परिजनों के साथ की गई बदसलूकी व धमकी दी
जोकीहाट के राजद प्रत्याशी व पूर्व सांसद सरफराज आलम समर्थकों के साथ अपने सगे भाई व एआईएमआईएम विधायक शाहनवाज आलम के सिसौना स्थित आवास में घुसकर उनकी पत्नी, मां व बेटी के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि विधायक को जान मारने की धमकी भी दी। घटना के समय विधायक शाहनवाज अररिया में थे। सूचना के बाद विधायक तुरंत जोकीहाट सिसौना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी डीएम, एसपी, एसडीपीओ आदि अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार जोकीहाट, पलासी, बेरगाछी आदि थाना के पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। इधर विधायक की पत्नी गजाला खातून ने जोकीहाट थाना में अपने भैंसूर सरफराज आलम सहित 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें पप्पू पासवान, राशिक अंजूम, बबलू, अरशद, युवा राजद के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार उर्फ बिट्टू, मुखिया फिरोज, हाजी खलील व सात अज्ञात शामिल हैं। पीड़िता गजाला खातून ने बताया कि रविवार की रात करीब नौ बजे वे अपनी सास अख्तरी बेगम (तसलीमउद्दीन की पत्नी) व बेटी के साथ दरवाजे पर टहल रही थी। इस दौरान अचानक तेजी से तीन वाहन दरवाजे पर लगा। इसमें राजद प्रत्याशी व उनके भैंसूर सरफराज आलम सहित करीब 15 लोग उतरे। उतरने के साथ ही गंदी-गंदी गाली देने लगे। इस बीच बैठक के कमरे का ताला तोड़ दिया। इसके बाद उनकी गर्दन पकड़कर पति को जान मारने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही घर भी खाली करने की धमकी दी। इस बीच ये लोग उनके विधायक पति को खोजने लगे।
नहीं मिलने पर 24 घंटे के अंदर जान से मारने की घमकी देते हुए चला गया। हल्ला होने पर पड़ोस के लोग वहां जमा हो गए। जब उन्हें भी धमकी दी गई तो पड़ोसी भी वापस चले गए।
घटना के बाद से दोनों भाईयों के समर्थकों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया कि घटना को अंजाम देनेे के लिए जिस वाहन से सवार होकर आए थे उन वाहनों में बीआर: 38भी 0015, एसयूवी 0786 व बीआर—11 एच 3590 शामिल हैं ।
अररिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि घटना के बाद वे स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। फिलहाल विधायक की पत्नी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। विधायक के आवास पर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
संवाददाता-विनय ठाकुर