
नरपतगंज के रेवाही पंचायत के वार्ड नं (01) में पुल टूटने से सड़कें हुई जर्जर
नरपतगंज के रेवाही पंचायत वार्ड नं (01) सिंगराही गांव में सड़कें हुई की जर्जर आगमन हुआ बाधित। बताया जाता है कि आजादी के बाद से अभी तक नहीं हो पाया पक्की सड़क का निर्माण कच्ची सड़क में प्रत्येक वर्ष बरसात के मौसम में पानी दहला से गुजरना पड़ता है जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय आते हैं वोट मांगने जैसे ही चुनाव खत्म होता है 5 सालों के लिए गायब हो जाते है। लोगों की पीड़ा दुख दर्द को सुनने के लिए कोई मसीहा नहीं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि के पास सड़क के बारे में गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने कोई एक्शन नहीं लिया। ज्ञात हो कि रेवाही पंचायत के मुखिया श्री हाजी फरजन साहब है।