Home अररिया एसपी धूरत सायली ने जिला पुलिस बल के पुलिस पदाधिकारियों का किया फेरबदल

एसपी धूरत सायली ने जिला पुलिस बल के पुलिस पदाधिकारियों का किया फेरबदल

0 second read
Comments Off on एसपी धूरत सायली ने जिला पुलिस बल के पुलिस पदाधिकारियों का किया फेरबदल
0
1,593

अररिया – विधानसभा चुनाव को देखते हुए निष्पक्षव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद पदाधिकारियों का तबादला करवाया गया है जिले के आठ एसएचओ समेत 24 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया, नगर थानेदार किंग कुंदन को नरपतगंज थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि नरपतगंज के थानेदार सुनील कुमार को अररिया नगर थाना का कमान सौंपा गया,कुर्साकांटा थानेदार भानु प्रताप सिंह को बथनाहा ओपी अध्यक्ष बनाया गया है । वही बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन को बरदाहा ओपी अध्यक्ष का कमान सौंपा गया है । कुआडी ओपी अध्यक्ष लाल मोहर सिंह को घूरना ओपी अध्यक्ष बनाया गया,ओर फारबिसगंज थानेदार कौशल कुमार को कुर्साकांटा थाना प्रभारी बनाया गया है । सोनमणी गोदाम थाना के प्रभारी नंदकिशोर नंदन को कुआडी ओपी अध्यक्ष बनाया गया, घूरना ओपी अध्यक्ष पवन पासवान को सोनमणी गोदाम थाना प्रभारी बनाया गया है । दारोगा हरेंद्र राम को भरगामा थाना से सिकटी थाना , दारोगा दिनेश प्रसाद यादव को फारबिसगंज थाना से अररिया आरएस ओपी, दारोगा संजय राम को पलासी थाना से सिमराहा थाना ,सिकटी थाना के दरोगा दीनानाथ प्रसाद को भरगामा थाना,दारोगा बबन प्रसाद को अररिया आरएस ओपी से फारबिसगंज थाना, दारोगा विनोद कुमार को महलगांव ओपी से जोगबनी थाना, दारोगा हीरा प्रसाद सिंह को रानीगंज थाना से फारबिसगंज थाना , दारोगा बृंद कुमार को रानीगंज थाना से फुलकाहा थाना,दरोगा दिनेश चंद्र मिश्रा को सिमराहा ओपी से पलासी थाना , दारोगा अशोक कुमार को जोकीहाट थाना से भरगामा थाना भेजा गया है वही पलासी थाना में पदस्थापित दरोगा कुशेश्वर यादव को नरपतगंज थाना,पलासी थाना के दरोगा सुबोल प्रसाद को नरपतगंज थाना भेजा गया है । महिला थाना में पदस्थापित दरोगा अमीना कुमारी को फारबिसगंज थाना ,दरोगा देव कुमार मिश्र को नरपतगंज से महालगांव ओपी भेजा गया गया है । दरोगा जीवेश ठाकुर को पुलिस केंद्र अररिया से नगर थाना करवाया गया है मदनपुर ओपी के दरोगा बबलू मरांडी को पुलिस केंद्र अररिया का प्रभार मिला है , एसपी धूरत सयली ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को 24 घण्टे में नये थाना में योगदान देने का निर्देश जारी किया है ।
संवाददाता – विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…