Home अररिया अररिया: निजी कोचिंग संस्थानों के लॉकडाउन के कारण हुए दयनीय हालात

अररिया: निजी कोचिंग संस्थानों के लॉकडाउन के कारण हुए दयनीय हालात

1 second read
Comments Off on अररिया: निजी कोचिंग संस्थानों के लॉकडाउन के कारण हुए दयनीय हालात
0
379

अररिया/फारबिसगंज -निजी कोचिंग संस्थानों के लॉकडाउन के कारण हुए दयनीय हालात और सरकार द्वारा संस्थानों की अनदेखी किए जाने को लेकर संचालकों में अपने अस्तित्व के समाप्त होने का डर बढ़ने लगा है। बता दे कि जिले में लाखों बच्चों को शिक्षा देने वाले कोचिंग संस्थानों के लिए सरकार की ओर से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण हमेशा उपेक्षा के शिकार हुए कोचिंग संचालकों के सामने लॉकडॉन के कारण जीवन- यापन भी एक समस्या बन गई है। इसी संदर्भ में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सिबतैन अहमद के निर्देश पर एक बैठक स्थानीय जेपी मेमोरियल स्कूल मे की गई जिसमें एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष व जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, सचिव अजीत सिन्हा व कोचिंग संस्थानो की ओर से एसजी टीचिंग सेन्टर के निदेशक राशिद जुनैद शामिल हुए। राशिद जुनैद ने एसोसिएशन को बताया कि वर्तमान में कोचिंग संस्थानों के समक्ष जीविकोपार्जन भी एक बड़ी समस्या बन गई है, पिछले चार महीने से एक भी रुपए की आमदनी संचालकों को नहीं होने से संस्थान के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। वही इनसे जुड़े शिक्षक व सहकर्मी अब भुखमरी की स्थिति में आ गए। संचालकों व शिक्षकों का माने तो उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी सरकारी स्तर पर कोई आर्थिक लाभ, रोजगार या सरकारी जॉब नही मिलने के कारण अपनी टैलेंट का प्रयोग समाज के बच्चों के बीच कर राष्ट्र निर्माण के कार्य मे लगकर कोचिंग के माध्यम से परिवार की जीविका चलती थी लेकिन लंबे समय से सब बंद है और इस पर सरकार कुछ भी सोच नहीं रही ऐसे में परिवार को चलाने के लिए अब लगता है कोई दूसरा काम ढूंढना पड़ेगा। आखिर कब तक घर बैठकर काम चलेगा। राशिद जुनैद ने कोचिंग संस्थानों के समस्या को एसोसिएशन के माध्यम से उठाने का आग्रह किया। इस संदर्भ में अध्यक्ष खुर्शीद खान पप्पू ने कहाँ कि कोचिंग संस्थान भी हमारे अभिन्न अंग है, एसोसिएशन संस्थानों के समस्या व मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएगी। सरकार को इस संदर्भ में कोई ठोस निर्णय लेना ही होगा क्योंकि कोचिंग संस्थानों का राष्ट्र निर्माण में एक बड़ा योगदान है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। वही सचिव अजीत सिन्हा ने संचालकों को धैर्य रखने की बात कही साथ ही किसी भी समस्या को एसोसिएशन से अवगत कराने की बात कही और पूरे जिले के कोचिंग संचालको को एक साथ आने की अपील की एवं जल्दी ही निजी संस्थानों की समस्या से विभाग को अवगत कराने व स्कूलों के तर्ज पर पंजीयन कराने के लिए शिक्षा विभाग के समस्त समक्ष प्रस्ताव देने की बात कही। एसोसिएशन के इस पहल पर कोचिंग संस्थानों के संचालक मेराज अंसारी, संदीप कुमार, महताब अंसारी, अरविंद कुमार, मंडल, रमाकांत यादव, अंजनी गौतम, आशीष भगत, साकिब अंसारी, प्रेम कुमार, रवि कुमार,तेजनारायण मेहता, धीरज कुमार, नौशाद आलम,धीरेंद्र कुमार, उमर फारूक, सचिन कुमार, करण कुमार, शाहिद अंसारी, कौशल कुमार, विशाल कुमार, अलीमुद्दीन हक, सोनू झा, सचिन कुमार आदि ने एसोसिएशन के आभार प्रकट किया।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…