Home अररिया जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा

जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा

3 second read
Comments Off on जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा
0
331

अररिया -ईद पर्व के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन अररिया द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्रों में आवासित लोगो के इबादत एवं नमाज अदा करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई,लगभग सभी केंद्रों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार के निर्देश के आलोक में पुख्ता इंतजामात किए गए,नमाज अदा करने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया गया। केंद्रों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि रोजेदार को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। सर्व प्रथम आज ईद -उल- फितर की नमाज अदा कर जिले में अमन चैन बना रहे इस हेतु खुदा से दुआ भी की गई। इस दौरान केंद्रों में लोगों के लिए विशेष पकवान परोसा गया। भोजन में पूड़ी, सब्जी और सेवइयां भी परोसी गई। साथ ही साथ कई जगहों पर डिग्निटी किट का भी वितरण किया गया। मध्य विद्यालय मझवा गोपालपुर फॉरबिसगंज में डिग्निटी किट मिलने पर श्रमिकों द्वारा खुशी जाहिर की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि सामाजिक एकता, भाईचारा और आपसी सौहार्द का पैगाम देता है ईद उल फितर का त्योहार।रिपोर्ट -विनय ठाकुर

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…