अररिया/जोगबनी -नौ लाख रुपये के साथ एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त गिरफ्तारी नेपाल के सप्तरी पुलिस ने किया है,गिरफ्तार व्यक्ति सुपौल जिले के बथनाहा ग्राम पंचायत वार्ड नं. 17 निवासी फुलकुमार मेहता बताया गया है। इस संबंध में डीएसपी तिलक भारती ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए उक्त व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन जब उसके झोले की जांच की गई तो जांच के क्रम में उसके झोले में दो किलो चीनी के नीचे छुपा कर रखे नौ लाख रुपये बरामद किए गए। डीएसपी भारती ने बताया कि सप्तरी जिले के हनुमान नगर कंकालिनी नगरपालिका पुलिस चौकी की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। उसे जिला पुलिस कार्यालय सप्तरी भेज कर अनुसंधान किया जा रहा है।संवाददाता -विनय ठाकुर
