
अररिया। जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में खाद बीज दुकानों में नकली खाद बीज बिकने का विधायक शाहनवाज आलम ने सीधे आरोप लगाते हुए डीएम प्रशांत कुमार से उच्च स्तरीय जांच की बात की है।
विधायक ने मीडिया को बताया कि नकली खाद बीज बिकने से किसान कंगाल हो रहे हैं। धान बेचकर किसान खाद बीज खरीद रहे हैं पता नहीं कि वे असली खरीद रहे हैं या नकली। विधायक ने कहा कि जोकीहाट नकली खाद बीज बिक्री का केंद्र बनता जा रहा है। यदि समय रहते ऐसे अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लगाया गया तो किसान आंदोलन को उतर सकते हैं। किसान भाई आखिर कब तक ठगे जाएंगे। छोटे व मझोले किसान धान बेचकर रबी फसल की बुवाई के लिए परेशान हैं। खून पसीना बहाकर धान की फसल उगाया और उस फसल को औने-पौने बेचकर रबी फसल के लिए यूरिया, एसएसपी, पोटाश, जिक, डीएपी खरीद रहे हैं। लेकिन अधिकतर खाद बीज बिक्रेता नकली खाद बीज भोले भाले किसानों को थमा दे रहे हैं। विधायक ने सीधे तौर पर बताया कि नकली खाद बीज बिक्री में विभागीय अधिकारियों का हाथ से इंकार नही किया जा सकता है। विधायक के इस आरोप से विभाग कटघरे में खडा हो गया है। वहीं प्रखंड के प्रभारी बीएओ राजेंद्र चौधरी का हास्यास्पद बयान आया है। उन्होंने बताया कि 7 से 21 दिसंबर तक किसान चौपाल चल रहा है। इसके बाद खाद बीज दुकानों की जांच की जाएगी। आश्चर्य तो यह है कि किसान अभी व्यापक पैमाने पर खाद बीज की खरीदारी कर रहे हैं वहीं वे 21 दिसंबर के बाद जांच करेंगे लेकिन तबतक तो किसान ठगी के शिकार हो जाएंगे। ऐसे में आप जांच क्या करेंगे। गौरतलब है कि विभागीय लापरवाही के कारण अधिकांश चौक चौराहों पर गैरलाइसेंसी दुकान धड़ल्ले से चल रहा है जिससे किसानों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
source jagran