
बथनाहा: अमौना पंचायत के युवा समाजसेवी मुख्तार आलम ने कहा कि आज ईदुल अज़हा की नमाज के बाद लगभग सभी मुसलमान क़ुरबानी कर रहे है लेकिन कूछ जरूरी बातो का ध्यान रखे । उन्होंने कहा कि कुर्बानी किसी रास्ते मे या खुली जगह बिल्कुल न करे । हमे इस बात का पूरा ख्याल रखना है कि किसी को कोई तकलीफ ना हो जहां तक हो सके कुर्बानी पर्दे मे करे। पिछले साल सोशल मीडिया पर देखने को मिला की बहुत सारे लोगों ने कुर्बानी की विडियो तथा फोटो
अपलोड कर दिया जो कि इंसानियत की अख़लाक़ी और मिली फ़रायज़ से बिल्कुल अलग है,
जितना हो सके इससे बचें, फोटो सोशल साइट पर शेयर करने से बचें। कुर्बानी के बाद जो गन्दगी होती हैं उसे शहर /गाँव/ कस्बे से दूर उसे दफना दे ताकी किसी को उससे कोई परेशानी ना हो । गोश्त या जानवर की गंदगी को इधर उधर न फेंके। साफ सफाई ख्याल रखे वरना गनदी बड़ी बीमारीयो का कारण बन सकती हैं।उन्होंने कहा कि सफाई आपका और हमारा आधा ईमान है।