158 बोतल नशीली दवा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जोकीहाट, (अररिया): महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगामा पंचायत अंतर्गत रजवाकोल गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापामारी कर 158 बोतल कोडीनयुक्त कफ सीरप जब्त किया है। साथ ही जवानों ने एक कारोबारी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। महलगांव थानाध्यक्ष प्रेम बल्लभ मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम मो मंजर आलम, पिता स्वर्गीय बदीर है। मंजर जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी से नशीली दवा लेकर आया था। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पीछा करते रजवाकोल गांव उसके घर तक पुलिस पहुंच गई। छानबीन के क्रम में मंजर के जलावन के घर से एस्ककोडीनयुक्त कफ सिरप 158 बोतल बरामद की। इस दौरान भाग रहे कारोबारी मंजर को पुलिस बल के जवानों ने दबोच लिया। नशीली दवा जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी गांव से लाने की बात आरोपित ने पुलिस को बताया है । आरोपित से पुलिस पूछताछ जारी है कि आखिर मटियारी में कहां से दवा लिया था। गौरतलब है कि जोकीहाट का मटियारी नशीली दवाओं का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरा है, जहां दर्जनों युवा इस कारोबार में संलिप्त है।
स्रोत-दैनिक जागरण