Home अररिया समाज के लिए अभिशाप बन गया है नशा

समाज के लिए अभिशाप बन गया है नशा

0 second read
Comments Off on समाज के लिए अभिशाप बन गया है नशा
0
262

समाज के लिए अभिशाप बन गया है नशा

जोगबनी(अररिया): ब्रिटिश कॉसिल इटरनेशनल अवार्ड के तहत भारत नेपाल के सहयोग से इटहरी नेपाल के सुषमा सेकेंडरी स्कूल और जेनिथ पब्लिक स्कूल ,जोगबनी के आपसी सहयोग से नशा खोरी से समाज मे क्या क्या विकृति आ रही है और कैसे इसका रोकथाम हो इस पर परिचर्चा की गई । इस मौके पर कार्यक्रम की शुरूआत जेनिथ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कविता खान ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस सबंध मे उन्होंने कहा कि नशा समाज में कोढ़ का रूप धारण कर लिया है।इसके उन्मूलन के लिए कड़े कानून के साथ साथ जनजागरण भी आवश्यक है।उन्होंने परिचर्चा पर बताया कि नशा मुक्ति को लेकर आयोजित परिचर्चा मे दोनों स्कूल के आठ और नवम क्लास के बच्चों का पांच टीम बनाई गई है। जिसमे नशा मुक्ति पर एक प्रोजेक्ट बनाया जाएगा और जो बेस्ट प्रोजेक्ट होगा उसे ब्रिटिश कॉउंसिल अवार्ड के साथ साथ स्कोलरशिप दिया जाएगा । इस प्रोग्राम में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड की कॉर्डिनेटर रंजीता खड़का , एकेडमिक हेड सूर्या प्रसाद चामलागई , सुषमा सेकेण्डरी के सीनियर शिक्षक राहुल रॉय , को स्कूल की प्रिसिपल और डायरेक्टर खुर्शिद खान ने माला और बुके दे कर सम्मानित किया , तत्पश्चात नेपाल से आये बच्चो ने अपने देश का सांस्कृतिक प्रोग्राम दे सभी का मन मोह लिया ।इस मौके पर विद्यालय द्वारा शिक्षा मंत्री से सम्मानित शिक्षक राजू झा,गणेश ठाकुर, आशीष रंजन, अभिनव कुमार, आशीष झा एवं सुनील कुमार को भी माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…