शुद्ध व संतुलित आहार का सेवन करने की अपील
नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के तत्वावधान में शनिवार को रानीगंज के बड़हरा गांव स्थित सभागार में एक दिवसीय पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक कर्मवीर कुमार ने की। मंच संचालन जिला लेखापाल शाहजहां अंसारी ने किया। मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि जिला समन्वयक कर्मवीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हिंदी दिवस व राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर हुई उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया कि हमलोगों का राष्ट्रभाषा हिंदी है इसको और कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है। जबकि पोषण माह के बारे में बताया गया कि सभी लोगों के लिए पोषण कितना जरूरी है। शुद्ध व संतुलित आहार का सेवन के साथ साथ मौसमी फल व सब्जियों का सेवन के बारे में विस्तार से बताया गया। हम आज के परिवेश में किस तरह स्वस्थ रह सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़हरा उच्च माध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र व छात्रा मौजूद थे। जिला समन्वयक कर्मवीर कुमार ने हिंदी दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इसमें बच्चों से कई तरह के प्रश्न पूछा गया।
स्रोत-हिन्दुस्तान