लंबित पीएम आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
पलासी प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वच्छता कार्यालय में शनिवार की शाम वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार की अध्यक्षता मे ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सभी आवास साहयकों से 2017—18, 2018—19 के लंबित अपूर्ण आवास को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिए।
इस क्रम में उन्होंने आवास साहयको को वित्तिय वर्ष 2019—20 के लक्ष्य के अनुरूप दो दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन, जिओ टैगिंग को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में वरीय उपसमाहर्ता श्री कुमार ने पीपरा बिजवार, कनखुडिया, चौरी, ब्रह्मकुंबा के आवास सहायक को दो दिनों के भीतर प्रगति लाने का निर्देश दिए। डेहटी दक्षिण के आवास सहायक को विपत्र पत्र नहीं लेने पर फटकार लगाई गयी। दिघली व चहटपुर के आवास सहायक प्रमोद कुमार व शम्भू राम को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व जिओ टैगिंग करने के निर्देश दिए गये। बैठक में प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश, बीडीओ अविनाश झा, सीओ विजय कुमार गुप्ता, जीपीएस अशोक झा, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अशोक पासवान, कार्यपालक सहायक राहुल कुमार, धीरज कुमार, आवास सहायक फैज़ान रेजा, राहिल परवाज, नदीम अनवर,शोएब आलम, ड्यूटी कुमारी, दिलीप कुमार, विनोद कुमार, इन्द्र जीत, उपेंद्र पासवान आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान