रानीगंज में नहाने के दौरान डूबने से बालक की मौत
बौसीं थाना क्षेत्र के मझूवा पूरब पंचायत के लकुनमा धार में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। मृतक पवन कुमार मझूवा पूरब पंचायत के लकुनमा गांव निवासी दुर्गानंद यादव का बेटा था।
घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर पवन गांव के बच्चों के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर लकुनमा धार नहाने गया था। नहाने के दौरान ही पवन गहरे पानी में चला गया। मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने उनको पानी से निकालने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी के बहाव तेज होने के कारण पवन काफी दूर चला गया। इसके बाद बच्चों ने गांव आकर परिजनों व गांव वालों को पवन के डूबने की सूचना दी।
काफी मशक्कत के बाद पवन को धार से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी जान जा चुकी थी। घटना के बाद मृतक बालक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की बड़ी बहन व मां रह रहकर बेहोश हो जाती थी। गांव में मातम पसरा था।
स्रोत-हिन्दुस्तान