मॉब-लिंचिंग की भेंट चढ़ने से दो लोग बचे
रविवार की देर रात जिले के दो अलग-अलग गांव में महिला व युवक मॉब-लिचिंग के शिकार होने से बाल-बाल बच गये। फुलकाहा के लक्ष्मीपुर चौक पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर के आरोप में जहां एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। वहीं सिमराहा के शुभंकरपुर में ग्रामीणों ने चोर होने के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
पुलिस ने दोनों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की देखरेख में दोनों का इलाज हो रहा है। महिला का नाम ज्ञानवति देवी पति रामेश्वर मंडल बताया गया। ज्ञानवति कभी अपना घर ललित ग्राम के लक्ष्मीपुर तो कभी नेपाल के सप्तरी बता रही हैं । वहीं युवक का नाम मुन्ना कुमार बताया गया है। मुन्ना बाड़ा मानिकपुर निवासी जागेश्वर ऋषि देव का बेटा है। दोनों गंभीर रूप से घायल है। सिमराहा एवं फुलकाहा पुलिस के देखरेख में दोनों का इलाज कराया जा रहा है। चिकित्सक नंदलाल दास ने दोनों की स्थिति को गंभीर बताया है। घटना के संबंध में फुलकाहा थानाध्यक्ष हरीश तिवारी ने बताया कि महिला भटक रही थी जिसे लक्ष्मीपुर चौक के पास ग्रामीणों द्वारा मारपीट की जा रही थी। पुलिस ने भीड़ से महिला को बचाकर अस्पताल पहुंचाया है जहां इलाज जारी है।
उन्होंने कहा कि महिला के ठीक होने के बाद ही उनका नाम और ठिकाने का सही सही जानकारी मिल पाएगा। वहीं सिमराहा थानाध्यक्ष एम. हैदरी ने कहा कि शुभंकरपुर के ग्रामीणों द्वारा कानून को हाथ में लेकर युवक को चोर समझकर बेरहमी से मारपीट की गई है। उन्होंने इस दिशा में कार्रवाई करने की भी बात कही। हैदरी ने भी कहा कि युवक के स्वस्थ होने और ठीक से बात करने के बाद ही इसका सही नाम, पता व अन्य चीजों की जानकारी मिल पाएगी। इधर अस्पताल में महिला सिपाही उर्मिला की देखरेख में ज्ञानवति का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों मामले को गंभीरता से ली है और रविवार की रात घटना के बाद से अस्पताल में पुलिस चहलकदमी तेज हो गयी है।