मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
विश्वकर्मा पूजा मूर्ति का विसर्जन कर लौट रहे एक पीक अप वाहन सिकटी कुआड़ी मार्ग पर फकीर टोला चौक पर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमे कनकहर टोले के बीस वर्षीय देव प्रकाश मंडल की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।इस घटना मे एक बारह साल के लड़के सूरज मंडल कनकहर के भी गंभीर रुप से घायल होने की खबर है।जिसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर भेजा गया है। सिकटी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पीक अप वाहन बीआर 38जी7231को कब्जे मे ले लिया है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कनकहर टोले से विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन करने बकरा नदी के पीरगंज गया था।लौटने के क्रम मे फकीर टोला चौक के सटे पूरब पिकअप ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के क्रम मे पलट गई।तीन बार पलटने के कारण देव प्रकाश का सर पूरी तरह चकनाचूर हो गया।शरीर एवं सर फर भारी चोट के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा घायल सूरज की हालत भी नाजुक है। मृतक अपने परिवार के अकेले पुत्र थे। माता एवं पिता बेसुध पड़े है। इलाके मे मातम छा गया है
स्रोत-दैनिक जागरण