मानव शृंखला बनाकर प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने का दिया संदेश
सोमवार को फारबिसगंज कॉलेज मेंे स्वच्छता पखवाड़ा व राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस के तहत कॉलेज में छात्रों ने मानव शृंखला बनाया। इस दौरान कई जागरूकता नारे लगाये। खासकर बीएड प्रभाग के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षक भी मौजूद रहे। इस मौके पर आगामी 18 सितंबर को जल संरक्षण व प्लास्टिक के प्रयोग को रेाकने के लिए प्रदर्शनी लगाने की घोषणा की गयी। बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज की छात्र छात्राएं कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती।
स्रोत-हिन्दुस्तान