Home अररिया बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने www.bssbpat.com पर जारी किया मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने www.bssbpat.com पर जारी किया मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट

5 second read
Comments Off on बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने www.bssbpat.com पर जारी किया मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट
1
516

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने www.bssbpat.com पर जारी किया मध्यमा परीक्षा का रिजल्ट

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने मध्यमा परीक्षा 2019 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने बोर्ड की वेबसाइट www.bssbpat.com पर रिजल्ट जारी किया हैं। इसमें छात्राओं का रिजल्ट छात्रों की अपेक्षा बेहतर रहा।

मध्यमा परीक्षा 2019 में कुल 21 हजार 620 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें से 17 हजार 232 परीक्षार्थी प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 560 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो गए। छात्रों की अपेक्षा छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा। जहां सात हजार 925 छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं नौ हजार 307 छात्राएं सफल हुई हैं। इस मौके पर बोर्ड के सचिव अनिल कुमार, परीक्षा नियंत्रक विरेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल थे। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर रौल नंबर और रौल कोड डाल कर परीक्षाफल देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने बताया कि अगर रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो इसके लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें परीक्षार्थी का नाम, पिता नाम, स्कूल नाम, जन्मतिथि आदि को शामिल किया गया है।

नवंबर तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म 
मध्यमा परीक्षा 2020 के लिए पंजीयन सह परीक्षा फॉर्म भराना शुरू कर दिया गया है। बोर्ड सभी स्कूलों को पांच नवंबर तक पंजीयन सह परीक्षा फॉर्म भेजेगा। सभी स्कूलों को परीक्षा फॉर्म भर कर बोर्ड को भेजना है। परीक्षा फर्म नवंबर के अंतिम सप्ताह भरा जाएगा।

परीक्षाफल का विवरण 
कुल परीक्षार्थी  –  21620
कुल उत्तीर्ण    –   17232
प्रथम श्रेणी  –  793 (छात्र 392 और छात्रा 401)
द्वितीय श्रेणी  –  8009 (छात्र 4183 और छात्रा 4226)
तृतीय श्रेणी   –  8030 (छात्र 3350 और छात्रा 4680)

स्रोत-हिन्दुस्तान

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…