फारबिसगंज स्टेशन पर श्रमदान से हुई सफाई
स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सोमवार को फारबिसगंज स्टेशन पर श्रमदान से सफाई अभियान चलाया गया।
यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान े स्टेशन के पूरे सर्कुलेटिंग एरिया में साफ—सफाई की गई। स्टेशन के कर्मियों के अलावा नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने भी इस अभियान में बढ़—चढ़ कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने की। इस अभियान में एसएस मृत्युंजय कुमार पासवान, एसएम नरेंद्र ठाकुर, रेलवे कर्मियों में स्वर्णप विश्वास, विजय कुमार, नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, राहिल खान, राम कुमार भगत, तालिब शेख, अशोक आदि शामिल हुए। मौके पर एसएस मनोज कुमार झा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे एनएफ रेलवे के कटिहार मंडल में चलाया जा रहा है । यह अभियान दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन तक चलेगा। उन्होंने स्थानीय स्तर पर सभी एनजीओ एवं समाजसेवियों को इस अभियान में शामिल होने की अपील की।