फारबिसगंज में एनीमिया मुक्त समाज बनाने के लिए हम सब लें संकल्प
एनीमिया मुक्त भारत बनाने व पंचायत स्तर पर जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रथ निकाला गया। शनिवार को इस रथ को रेफरल प्रभारी डॉ. राजीव बसाक ने रवाना किया। इस मौके पर डॉ. बसाक ने बताया कि जागरूकता रथ पंचायतों में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। एनीमिया मुक्त भारत बनाने, टीकाकरण अभियान, डेंगू मलेरिया से बचाव एवं स्वच्छता के साथ—साथ डायरिया निमोनिया, पोलियो टेनिग आदि टीकाकरण से लोगों को होने वाले फायदे की जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर बीएचएम सईद उज्जमा, बीसीएम प्रभास कुमार प्रशांत, केयर इंडिया के देवाशीष कुमार ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता से क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए हम—सब को एक साथ मिलकर काम करना होगा। हमारी माताएं व बहनें स्वस्थ्य होगी तभी समाज बेहतर होगा। उन्होंने कहा बालू मक्खी को मारने के लिए प्रखंड में सधन छिड़काव अभियान भी चलाया जा रहा है।
स्रोत-हिन्दुस्तान