Home अररिया चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूटा

चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूटा

0 second read
Comments Off on चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूटा
0
297

चालक व खलासी को बंधक बना ट्रक लूटा

स्थानीय फोरलेन पर सशस्त्र अपराधियों ने चालक एवं खलासी को बंधक बनाकर मुर्गी दाना से भरे एक ट्रक को लूटने का का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार की देर रात की बताई गई है। ट्रक को लूटने के बाद बदमाशों ने बंधक बनाए गए चालक व खलासी को मारपीट करते हुए फारबिसगंज रामपुर हाईवे के समीप गोली मारने की धमकी देते हुए सोमवार की अल सुबह तीन बजे उतार दिया।

हाइवे पर अपराधियों के शिकार डरे सहमे चालक एवं खलासी ने अन्य राहगीर के माध्यम से ट्रक मालिक को घटना की जानकारी दी। ट्रक मालिक की सूचना के बाद ट्रक में लगे जीपीएस के माध्यम से पुलिस ने खाली ट्रक संख्या एचआर 55 एन 1438 को भजनपुर ओवर ब्रिज हाईवे के समीप से बरामद कर लिया है। घटना के संदर्भ में हापुर उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक चालक मो. कैयूम एवं खलासी जहीर ने बताया कि ट्रक में मुर्गी दाना लोड करके रविवार की रात 8 बजे वह बंगाल के पंजीपारा से निकले थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…