गरैया में ग्रामीणों ने किया हंगामा
कुआड़ी ओपी के गरैया वार्ड संख्या पांच में बनी सड़क के अंतिम छोर पर बने कल्वर्ट के आगे एसएसबी द्वारा सड़क की मिट्टी हटाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बारिश के दौरान ही हंगामा किया। इस दौरान प्रदर्शन कर नाराजगी जताई।
सूचना पर पहुंचे कुआड़ी थानेदार लाल मोहर सिंह, बीओपी लैलोखर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, एसएसबी कुआड़ी इन्सपेक्टर निरंजन कुमार, एसएसबी भलुआ एएसआई सुशांतो राय पहुंच कर लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। एक घंटे के बाद माहौल सामान्य हुआ। हालांकि बाद में अररिया से सहायक सेनानायक अभय बहादुर सिंह भी लैलोखर कैम्प पहुंचे। यहां उन्होंने मुखिया सफीउद्दीन, इमाम अहसन, जिला पार्षद अफाक आलम, शमशाद आलम, अबू तालिब के साथ बैठक कर माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाया। पूर्व मुखिया मजहर इमाम, मो. जाकीर, मो. एकलाख मो. तारिक, मो गयास, नूर मोहम्मद, जकी मोहम्मद, मो अंजर आदि ग्रामीणों ने बताया कि कब्रगाह से नो मैंस लैंड से पहले भारतीय क्षेत्र मिट्टी भराई में व अंतिम छोर पर कल्वर्ट का निर्माण किया गया है। लेकिन कुछ एसएसबी जवानों ने कल्वर्ट से आगे सड़क की मिट्टी को एसएसबी जवान द्वारा यह कह कर हटाया गया कि यह नौ मैंस लैंड की जमीन है। बताया गया कि जैसी ही मिट्टी हटाने की सूचना ग्रामीणों को मिली आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे। इधर सहायक सेना नायक अभय बहादुर सिंह ने बताया कि नौ मैंस लैंड को लेकर थोड़ा विवाद था जो ग्रामीणों के साथ बैठक कर समाधान कर लिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान