अररिया: हम नय पीसब भंगिया हो भोले नाथ… पर झूमे श्रोता
दुर्गापूजा के अवसर पर हाई स्कूल पैकटोला में शुक्रवार की शाम भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्ति गीतों पर श्रोता पूरी रात झूमते रहे। सन्नी म्युजिकल ग्रुप की गायिका अन्नू प्रिया, काजोल कुमारी, सन्नी कुमार, संजय कुमार ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र—मुग्ध कर दिया।
सन्नी व अन्नू ने ..हम नय पीसब भंगिया हो भोले नाथ व दुर्गा शक्ति मंत्र खूब पसंद किया गया। काजोल व संजय के भक्तिपूर्ण गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों से समाज के लोगों में एकजुटता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि न्यू अररिया बनाना उनका लक्ष्य है। यूनिटी क्लब पैकटोला के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, मुखिया प्रतिनिधि गुलफाम रेजा रिंकू, जिला पार्षद मो इकरामुद्दीन, सरपंच अब्दुल कैयूम आदि ने संयुक्त रूप से किया। सांसद के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, भाजपा नेता बालकृष्ण झा, संजीव यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा आदि थे। आयोजन को सफल बनाने में क्लब के दीप गौरव बिट्टू, संजीव राज, दीपू राज, सौरव कुमार,रोहित राय, रवि राय, मंजीत राय, अमन राय, शुभम राय, राकेश राय सहित ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग दिया।
स्रोत-हिन्दुस्तान