अररिया: सीमांचल ट्रेन पर जंगियों का कब्जा
मंगलवार की देर शाम कर्बला से लौटने के बाद ढोलबज्जा एवं पोटिया अखाड़ा के जंगियों ने जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस पर कब्जा जमा लिया। सैकड़ों की संख्या में जंगियों ने ट्रेन पर अपनी अपनी जगह ले ली।
खास बात यह कि मोहर्रम कमेटी के सदस्य, प्रशासन एवं स्थानीय लोगों ने किसी भी लोगों को एसी कोच में चढ़ने नहीं दिया। इधर रेल प्रशासन ने इन लोगों को राहत देते हुए गोगी पुठिया होल्ट में एक मिनट तथा ढोलबज्जा होल्ट पर एक मिनट का रुकने की स्वीकृति दी। इस मौके पर मुख्य रूप से सीएसपी मनोज कुमार, एसडीओ रवि प्रकाश, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा, मोहर्रम कमेटी के वाहिद अंसारी, उद्योगपति मनोज जायसवाल, शमीम अहमद, राम कुमार भगत, मुमताज अंसारी, पवन मिश्रा, पूनम पांडिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस मौके पर डीएसपी ने स्टेशन पर ताजिया जुलूस में शामिल बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को राहत देने के लिए रेल प्रशासन को बधाई दी।
स्रोत-हिन्दुस्तान