वामपंथी संगठनों ने मजदूर और किसान यूनियन के साथ मिलकर गुरुवार को अररिया के समाहरणालय परिसर के पास विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
एक दिन पहले किसान संगठन ने इसी मांग को लेकर धरना दिया था। गुरुवार को धरना का मुख्य रूप से नेतृत्व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लेलिन वादी लिबरेशन के जिला इकाई के सदस्यों ने किया।
मांगों के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग है कि बिहार राज्य को अकाल राज्य घोषित करने, मरेगा में धांधली रुके, गरीबों को सरकार बसगत पर्चा दे, उनके कार्यकर्ताओं पर से झूठे मुकदमे हटाये जाएं, किसानों को उचित मुआवजा सरकार दे, सरकार बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दे आदि थी। धरना के बाद डीएम को ज्ञापन दिया गया।