Home अररिया अररिया: बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

अररिया: बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

0 second read
Comments Off on अररिया: बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा
0
286

अररिया: बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा

प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत में रविवार को सिंदुरिया कैथल वैश्य व कैथ बनिया समाज के संगठन विस्तार हेतु सिंदुरिया समाज की आवश्यक बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेन्द्र दास मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए सिंदुरिया समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र दास ने कहा कि वैश्य समाज का एक बड़ा हिस्सा सिंदुरिया कैथल वैश्य कैथबनिया हमेशा राजनीतिक हिस्सेदारी में पीछे रहा है। इसका एकमात्र कारण है कि हमारा समाज वर्षों से शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक हिस्सेदारी में पिछड़ेपन का शिकार रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस समाज को सिर्फ वोट बैंक समझ कर ठगने का काम किया। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा हम अखिल भारतीय सिंदुरिया कैथ बनिया कैथल वैश्य समाज अब पंचायत स्तर पर जहां हमारी आबादी है, वहां मजबूत संगठन तैयार कर अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अररिया जिला में हमारी आबादी काफी मात्रा में है। जिसे एकत्रित व संगठित होने की आवश्यकता है। इससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र दास का फारबिसगंज आगमन पर समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर संगठन प्रभारी रंजीत कुमार दास, रामेश्वर दास, संजय सम्राट, श्रवण दास, किशन दास, रमेश दास, जितेंद्र जीतू, मुन्ना दास, गणेश दास, नारायण दास, संतोष दास, बालेश्वर दास आदि उपस्थित थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…