अररिया-गुरुवार के सवेरे स्थानीय पावर हाउस स्थित संग्राम टोला में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को धर दबोचा।
युवक को बच्चा चोरी के संदिग्ध हालत में पकड़ा गया जिससे पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।युवक के पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिला जिससे उनके विषय में जाना जा सके।
युवक के पॉकेट से ट्रेन का एक टिकट मिला जिससे यह स्पष्ट हो पाया कि वह ट्रेन के माध्यम से लुधियाना से सहरसा आया हुआ था। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दिनेश सिंह बताया