
अररिया-कोरोना वायरस को लेकर भारत-नेपाल सीमा सील……………………
अररिया- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद भारतीय सीमा को भी सील कर दिया है।नेपाल सीमा पूर्व से ही सील है।सीमा होकर जहां हर आने जाने पर रोक लगा दिया गया है।वहीं लॉकडाउन में किसी के बाहर निकलने की पाबंदी लगा दी गयी है। सोमवार से बिहार में जारी लॉकडाउन के बाद से पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दिया।इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी चन्द्रराज प्रकाश, थानाध्यक्ष आफताब अहमद एवं नप अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू राय ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना से जनता के लिए बचावका सबसे बडा हथियार है। लॉकडाउन कर हमलोग कोरोना संक्रमण से बच सकते है।उन्होंने लॉकडाउन तोड़ने वालों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन को सख्ती बरतने को मजबूर न करें क्योंकि लॉकडाउन आपके हित के लिए है। -रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )