अररिया के फारबिसगंज में अग्रवाल महासभा की रजत जयंती आज, तैयारी पूरी
अग्रवाल महासभा के गौरवशाली 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर 13 अक्टूबर रविवार को अपने कुलदेवता महाराजा अग्रसेन जी प कुल देवी माता लक्ष्मी की जयंती फारबिसगंज में मनायी जाएगी।
इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन परिसर में अग्रवाल महासभा, अग्रवाल महिला मंच, अग्रवाल युवा मंच एवं संरक्षक मंडल की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को होने वाले कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुल देवता महाराजा अग्रसेन व कुल देवी माता महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जायेगी। पूजा के बाद शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा के उपरांत संगोष्ठी व संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मौके पर शहर के सभी अग्रवाल समाज के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखने का निर्णय लिया गया है। महाराजा श्री के 18 गोत्रों के साथ कुल देवता एवं कुलदेवी की झांकी भी शोभायात्रा के आकर्षण का केन्द्र रहेगी। राजस्थानी परिवेश में महिला—पुरुष व बच्चे इस इस वर्ष की शोभायात्रा में नजर आएंगे। एक रुपया—एक ईंट की नीति के साथ समाजवाद का संदेश भी शोभा यात्रा के माध्यम से दिया जाएगा। समाज की मजबूती के लिए संगोष्ठी के उपरांत समाज के सबसे बुजुर्ग अभिभावक महिला व पुरुष को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अजात शत्रु अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, युवा मंच के अध्यक्ष नवीन झुनझुनवाला, जय कुमार अग्रवाल, सुशील लोहिया, आनंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पप्पू फिटकरीवाला, पवन भूपाल, मुकेश गोयल, विनोद चोखानी, मोती लाल गोल्यान, दीपा, प्रियंका झुनझुनवाला, रश्मि, ज्योति, पूजा, रिंकू अग्रवाल, आयुष, अभिषेक आदि उपस्थित थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान