फारबिसगंज में दशहरा को ले विद्युत विभाग सजग
दशहरा में अवसर पर शहर में अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।
शनिवार को अहले सुबह से ही शहर के मुख्य बाजार यथा सदर रोड में हाईड्रोलिक वाहन के सहारे दर्जनों जगहों पर सपोर्टिंग वायर में बिजली विभाग के द्वारा शेपरेटर लगाया गया। साथ-साथ बिजली तार से सटे विशाल पेड़ के टहनियों को भी कई जगहों पर विभाग के मैकेनिकों के द्वारा काट कर हटाकर साफ—सफाई की। इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधुत विभाग के कनीय अभियंता रामलखन राम ने बताया कि मुख्य मार्गों के अलावे पूजा स्थलों व मंदिरों के आस—पास भी खुले सपोर्टिंग में शेपरेटर लगाया जा रहा है। बताया कि शेपरेटर लगाए जाने से बिजली प्रवाहित तारों से होने वाली आकस्मिक घटना की संभावना कम हो जाती है। जल्द ही जर्जर तारों को बदले जाने की बात भी उन्होंने कही। बताया गया कि हाईड्रोलिक वाहन पूरे जिले में एक ही होती है। इधर पहली बार इस अनोखे वाहन से विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा कार्य में लगे देख कर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। कई घंटों तक शहर में इस कार्य के चलते बिजली सेवा भी बाधित रही।
स्रोत-हिन्दुस्तान