Home अररिया फारबिसगंज में दशहरा को ले विद्युत विभाग सजग

फारबिसगंज में दशहरा को ले विद्युत विभाग सजग

2 second read
Comments Off on फारबिसगंज में दशहरा को ले विद्युत विभाग सजग
0
311

फारबिसगंज में दशहरा को ले विद्युत विभाग सजग

दशहरा में अवसर पर शहर में अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है।

शनिवार को अहले सुबह से ही शहर के मुख्य बाजार यथा सदर रोड में हाईड्रोलिक वाहन के सहारे दर्जनों जगहों पर सपोर्टिंग वायर में बिजली विभाग के द्वारा शेपरेटर लगाया गया। साथ-साथ बिजली तार से सटे विशाल पेड़ के टहनियों को भी कई जगहों पर विभाग के मैकेनिकों के द्वारा काट कर हटाकर साफ—सफाई की। इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधुत विभाग के कनीय अभियंता रामलखन राम ने बताया कि मुख्य मार्गों के अलावे पूजा स्थलों व मंदिरों के आस—पास भी खुले सपोर्टिंग में शेपरेटर लगाया जा रहा है। बताया कि शेपरेटर लगाए जाने से बिजली प्रवाहित तारों से होने वाली आकस्मिक घटना की संभावना कम हो जाती है। जल्द ही जर्जर तारों को बदले जाने की बात भी उन्होंने कही। बताया गया कि हाईड्रोलिक वाहन पूरे जिले में एक ही होती है। इधर पहली बार इस अनोखे वाहन से विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों द्वारा कार्य में लगे देख कर जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी रही। कई घंटों तक शहर में इस कार्य के चलते बिजली सेवा भी बाधित रही।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…