निर्धारित लक्ष्य को 30 तक पूरा करें
निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पुरा करना है। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की की जाएगी। यह निर्देश डीएम बैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन हॉल में आयोजित बैठक अधिकारियों को दिया।
डीएम ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना नली-गली पक्कीकरण व शहरी क्षेत्रों में शौचालय निर्माण कराने के साथ साथ ओडीएफ की प्रगति की समीक्षा। समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जोगबनी ने अपने अपने कार्यों की प्रगति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। एडीपीआरओ दिलीप सरकार ने बताया कि डीएम ने सभी पदाधिकारियों को चयनित योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 30 सितंबर तक हर हालत में पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जोगबनी को शहरी क्षेत्र के सड़क एवं गली योजना की सूची शीघ्र समर्पित करने को कहा गया है। शौचालय निर्माण एवं ओडीएफ को लेकर डीएम ने पदाधिकारियों को 30 नगर को हर हालत में ओडीएफ कराने की हिदायत दी है। डीएम ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान