अररिया: बीते एक साल के कामकाज की हुई समीक्षा
शहर के शिवपुरी मुहल्ला स्थित परिषद कार्यालय में एबीवीपी नगर इकाई की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्णिया विवि प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने की। बैठक में परिषद के नगर इकाई पुर्नगठन पर चर्चा की गयी।
इस दौरान बीते एक साल में परिषद की ओर से किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। मौके पर विवि प्रमुख ने कहा कि हर साल एबीवीपी के कमेटी का पुर्नगठन होता है, जिसमें कई नये कार्यकर्ता परिषद से जुड़ते हैं। छात्रहित व समाज हित के लिए किये गये कार्यों के चलते ही एबीवीपी का समाज में अलग पहचान है। बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी व अनुशासित छात्र संगठन है। इससे जुड़ना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि अधिकार व सम्मान की रक्षा के लिए अधिक से अधिक छात्र परिषद से जुड़ें। जिला संयोजक दीपक कुमार मंडल ने कहा कि 2019-20 के लिए 29 सितंबर को नगर छात्र सम्मेलन आयोजित कर नगर इकाई का पुनर्गठन किया जाएगा। बैठक में गोविन्द कुमार मंडल, अंकित कुमार, विकास कुमार मंडल, सुधीर कुमार, रंजन कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, गामा मुर्मू, राजा कुमार, शुभम कुमार, कौशल कुमार, राजेश कुमार, सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार, सादिक अनवर, कन्हैया कुमार आदि थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान