Home अररिया अररिया: पलासी के धर्मगंज काउज्वे का डायवर्जन ध्वस्त, आने-जाने में दिक्कत

अररिया: पलासी के धर्मगंज काउज्वे का डायवर्जन ध्वस्त, आने-जाने में दिक्कत

1 second read
Comments Off on अररिया: पलासी के धर्मगंज काउज्वे का डायवर्जन ध्वस्त, आने-जाने में दिक्कत
0
300

अररिया: पलासी के धर्मगंज काउज्वे का डायवर्जन ध्वस्त, आने-जाने में दिक्कत

प्रखंड से होकर गुजरनेवाले बकरा तथा रतवा नदी के जलस्तर में कमी आने से लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन परेशानी बरकरार है।

इस कारण सड़कों पर बकरा का पानी बह रहा है। वहीं मंगलवार को भी बकरा का पानी एक दर्जन गांव के निचले हिस्से में फैला हुआ है, हालांकि इसमें भी कमी तो जरूर हुई है। वहीं बाढ़ के पानी में सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को डूबने से संभावना जताई जा रही है कि फसल को भी हानि हुई होगी। वहीं इस बाबत सीओ विजय गुप्ता ने कहा जलस्तर में कमी होने से प्रशासन ने थोड़ी राहत महसूस की है वैसे प्रशासन बाढ़ से निपटने की आवश्यक तैयारी कर रखी है। उन्होंने संभावना जताई है कि नदी का जलस्तर में करीब डेढ़ से दो फीट तक की कमी हुई है। बकरा का पानी में धर्मगंज काउज्वे पर बना डायवर्सन ध्वस्त हो जाने के कारण सड़क पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है। छोटी नाव होने के कारण नाव पर पांच ही लोग सवार होते हैं। वहीं बकरा नदी का पानी मंगलवार को धर्मगंज पंचायत के धर्मगंज, भट्टाबाड़ी, जडि़याखाड़ी, बकेनियां, नवटोली, सोहदी व पिपरा बिजवार पंचायत के छपनियां उत्तर टोला, छपनियां दूधा टोला, छतराबाड़ी, तथा डेहटी उत्तर पंचायत के काचमोह व कोढ़ेली गांव के निचले हिस्से में जमा हुआ है । वहीं बकरा का पानी मवि धर्मगंज तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मगंज के प्रांगण से उतरने लगा है । बाढ़ का पानी मंगलवार को धर्मगंज काउज्वे, भट्टाबाडी, छपनियां दूधा टोला के समीप सड़क पर आर पार बह रहा है इस कारण धर्मगंज, पीपरा कोठी, भट्टाबाड़ी, बकेनियां, कदमकोला सहित अन्य गांवो के हजारों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गया है।

धर्मगंज पंचायत के पंसस विनोद ऋषिदेव, मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मंडल के अलावे समाजसेवी सरवन चौधरी, मायानंद यादव, विश्वजीत शाही, मृत्युंजय शाही, राजकुमार यादव व परमानंद विश्वास आदि ने प्रशासन से शीघ्र ही बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों पर आवाजाही बहाल करने की मांग की है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…