ट्रेन से कटकर स्वास्थ्यकर्मी की मौत
सोमवार को सहायक थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी सह रेल स्वस्थ्यकर्मी अनिल कुमार राम की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हो गई।
रेलवे अस्पताल के मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार घटना स्थल पर रेलकर्मी को मृत घोषित किया। इसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी दलबल के साथ पहुंच कर लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। अस्पताल में रेलवे अस्पताल के कई स्वास्थ्य कर्मी पहुंच कर घटना के प्रति दु:ख जताया। मृतक के पुत्र अमित कुमार राम ने पुलिस को बताया है कि उनके पिता सोमवार को रिश्तेदार के यहां जाने के लिए घर से निकले थे। कुछ देर बाद सूचना मिली कि वह किसी अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से कट गये। इससे उनकी मौत हो गई है।
- HINDUSTAAN