Home अररिया आने वाले दिनों में बारिश के आसार, ठंड के बीच बीतेगी मकर संक्रांति

आने वाले दिनों में बारिश के आसार, ठंड के बीच बीतेगी मकर संक्रांति

2 second read
Comments Off on आने वाले दिनों में बारिश के आसार, ठंड के बीच बीतेगी मकर संक्रांति
0
518

आने वाले दिनों में बारिश के आसार, ठंड के बीच बीतेगी मकर संक्रांति

के बीच ही बीतेगा। आठ जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में, जबकि 9 जनवरी को अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद बादल छटेंगे और आसमान साफ होने की वजह से न्यूनतम तापमान गिरेगा, जो मगर संक्रांति तक कंपकपाएगा।

उधर, पिछले कई दिनों से पटना सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से ऊपर चल रहे न्यूनतम तापमान में सोमवार को तीन से पांच डिग्री तक गिरावट आई। गया में सबसे अधिक पारा गिरा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.5 से गिरकर 6.9 डिग्री पर आ गया। इसी तरह पटना में यह 12.5 डिग्री से लुढ़ककर 9.6 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि अधिकतम तापमान में बहुत बदलाव नहीं हुआ लेकिन दिन में बादल छाये रहने और आठ किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा चलने से ठीकठाक ठंड महसूस हुई। दो दिनों तक तापमान की लगभग यही स्थिति रहेगी। उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में दो-तीन डिग्री तक पारा और गिर सकता है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…