मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में मनाई गयी नेताजी की जयंती
मधेपुरा के भर्राही ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक और बुधमा के बीच दुर्गी टोला के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से उसके घर कोहराम मच गया। बताया गया कि मुरलीगंज के दिघी निवासी नंदलाल यादव के पुत्र नकुल कुमार (21) अपने संबंधी के घर बूढ़ी गांव गया था। शनिवार की सुबह नकुल बूढ़ी से पैदल ही चांदनी चौक गाड़ी पकड़ने जा रहा था। दुर्गिटोला के पास पीछे से आ रहे एक स्कार्पियो ने धक्का मार कर फरार हो गया। इधर नकुल रोड पर बुरी तरह घायल होकर पड़ा हुआ था। रोड पर लावारिश रूप में नकुल को देखकर भीड़ जुट गई। लोगों ने नकुल से पता पूछा तो उन्होंने अपने मौसा नाजो यादव का नाम बताया और फोन नंबर बताकर बेहोश हो गया। लोगों ने नाजो यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी। लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां और संबंधी सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उसके परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया है। भर्राही ओपी अध्यक्ष त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हुई है। पदाधिकारी को सदर अस्पताल भेज रहे हैं।
Source-HINDUSTAN