मानव श्रृंखला तैयारी को ले स्कूल प्रधानों की बैठक
जिले के कुरसेला प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र में मानव श्रंृखला की तैयारी को लेकर सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के प्रधान व संचालकों की बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदहिन प्रसाद ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 19 जनवरी को जल जीन हरियाली व नशामुक्ति तथा दहेज उन्मूलन को लेकर किया गया। बीईओ श्री प्रसाद ने कहा कि प्रखंड में मुख्यमार्ग एनएच 31 ढाबा सुतारा देवीपुर से कटरिया सिमरगाछ तक लगभग 11 किमी तथा स्टेट हाइवे 77 पर कुरसेला बस पड़ाव से डुमरिया महंथ स्थान तक 4 किमी लम्बी मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। बैठक में मुख्य रुप से बीआरपी चन्द्रशेखर आचार्य, जोवेल टोपनो के अलावा निजी विद्यालयों के संचालकों ने भाग लिया।
HINDUSTAAN