Home पूर्णिया सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से चल रही तैयारी.

सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से चल रही तैयारी.

4 second read
Comments Off on सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से चल रही तैयारी.
0
497

सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जोर-शोर से चल रही तैयारी.

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत सात जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर धमदाहा प्रखंड अंतर्गत रूपसपुर खगहा पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को डीएम राहुल कुमार, एसपी विशाल शर्मा और डीडीसी अमन समीर ने रूपसपुर खगहा पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर सहित सभी भवनों और दिन-रात एक कर अंतिम रूप दिये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की टीम भी मौजूद थी।

सर्वप्रथम सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल के आसपास के मकानों के ऊपर कोई भी आदमी नहीं रहे, इसका भी निर्देश दिया गया है। इसके उपरांत पंचायत सरकार भवन, मध्य विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, पशु अस्पताल, पुस्तकालय भवन, शौचालय, लाइट, हेलीपैड, स्वत्रतंता सेनानी, केदार प्रसाद चौधरी का स्मारक, पैक्स गोदाम आदि का जायजा लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए जगह-जगह जल जीवन हरियाली से संबंधित पेटिंग के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन, एसडीओ धमदाहा राजेश्वरी पांडेय, बीडीओ धमदाहा रवि रंजन, डीपीओ शोभा सिन्हा सीडीपीओ सावित्री दास, मुखिया किरण देवी आदि उपस्थित थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…