
बाबा वरुणेश्वर स्थान से बाइक की हुई चोरी
प्रखंड स्थित चर्चित धर्मस्थल स्थल बाबा वरुणेश्वर स्थान से बुधवार को एक ग्लैमर बाइक चोरी हो गई। बाइक बासुदेवपुर पंचायत के तिवारीटोला निवासी रंजीत कुमार मेहरा की है। बताया जाता है कि गाड़ी मालिक नववर्ष के अवसर पर बाबा वरुणेश्वर स्थान पूजा करने गया था तथा गाड़ी को मंदिर के प्रक्षेत्र में लगाकर जलाभिषेक करने गया। जब वो वापस आया तो वहां से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने पर भी बाइक नहीं मिली। बाइक मालिक द्वारा रघुवशनगर ओपी में सूचनार्थं आवेदन देकर गाड़ी बरामद करवाने की अपील की गई है।
HINDUSTAAN