Home सुपौल कोचाधामन बनेगा आदर्श विधानसभा

कोचाधामन बनेगा आदर्श विधानसभा

1 second read
Comments Off on कोचाधामन बनेगा आदर्श विधानसभा
0
320

कोचाधामन बनेगा आदर्श विधानसभा

कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह पंचायत अंतर्गत बुआलदह स्कूल से तालबाडी

मस्जिद तक जीटीएसएनवाय सड़क का शिलान्यास कोचाधामन के विधायक मुजाहिद आलम

ने किया। उक्त सड़क का निर्माण 60 लाख से होगा। जबकि मुख्यमंत्री क्षेत्र

विकास (विधायक मद) योजनान्तर्गत बुआलदह से गैस गोदाम तक 14 लाख की लागत

से 630 मीटर सड़क का उद्घाटन भी विधायक मुजाहिद आलम ने समारोह पूर्वक किया

गया। विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि कोचाधामन विधानसभा में बुनियादी

सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। दर्जनों सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण हुआ

है। तेजी से कोचाधामन विधानसभा को आदर्श विधानसबा बनाने की कवायद चल रही

है। हर गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

जहां सड़क टूटा है वहां मरम्मती कार्य किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में

प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,  मंजूर आलम, पैक्स अध्यक्ष जुनेद आलम,

सरपंच सुजे रंजन सिन्हा, नसीम अंसारी, अशफाक आलम, राजीव कुमार सिन्हा

इस्माईल, मो. कासीम, रोहित कुमार शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…