गोंदबाड़ा के समीप जीडी नहर टूटी
मखदमपुर पंचायत के गोंदबाड़ा के समीप केजीडी नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी। जिसके कारण रबी की फसल क्षति पहुंचने की संभावना हो गयी है।
किसान व ग्रामीण शंभु सिंह ने बताया कि नहर में विभाग द्वारा अनावश्यक रुप से सोमवार को अत्यधिक पानी छोड़ने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर किसान अपने खेत में पम्पसेट के माध्यम से सिंचाई कर लिया था। नहर विभाग की लापरवाही से अचानक भारी मात्रा में पानी छोड़ने से नहर टूट गया और खेतों में पानी फैल गया। सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता उमेश कुमार ने कहा कि नहर बांधने का कार्य चल रहा है। लेकिन पानी अधिक रहने से बांधने में दिक्कत हो रही है।
HINDUSTAAN