Home पूर्णिया मधेपुरा को छः विकेट से हराकर शिव महावीर कप पर जमाया कब्जा,

मधेपुरा को छः विकेट से हराकर शिव महावीर कप पर जमाया कब्जा,

1 second read
Comments Off on मधेपुरा को छः विकेट से हराकर शिव महावीर कप पर जमाया कब्जा,
0
229

मधेपुरा को छः विकेट से हराकर शिव महावीर कप पर जमाया कब्जा,

भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव क्रीड़ा मैदान में चल रहे शिव महावीर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को भागलपुर और मधेपुरा के बीच खेला गया | भागलपुर की टीम ने मधेपुरा छः विकेट से पराजित कर शिव महावीर क्रिकेट कप पर अपना कब्जा जमा लिया | मुख्य अतिथि पूर्णियाँ मेयर सबिता देवी के द्वारा विजेता भागलपुर टीम को विजेता कप और इक्कीस हजार रुपए की राशि प्रदान किया गया | वही उप विजेता मधेपुरा की टीम को रूपौली प्रखंड प्रमुख रेखा देवी के द्वारा उपविजेता कप और पूर्णियाँ मेयर के द्वारा ग्यारह हजार रुपये की राशि प्रदान किया गया | इससे पहले सुबह टॉस मधेपुरा के कप्तान साकिब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | मधेपुरा की टीम राजा के 21 रन, प्रशांत के 15 रन और सुमित यादव के 11 रनों की बदौलत 20 ओवर के मैच में 20 ओवर में 114 रनों पर सिमट गई | भागलपुर के तरफ से साजन ने 3, ललित और अमरजीत में 2-2 विकेट लिए | दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई भागलपुर की टीम कप्तान हन्नी सिंह और राकेश कुमार के शानदार 46 रनों की बदौलत 17 वे ओवर में 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया | भागलपुर की तरफ से मैच में बेहतर पारी खेलने के लिए राकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया | फाइनल मुकाबले में आए मुख्य अतिथि के रूप में सबिता देवी ने कहा कि खेल से शारारिक और मानशिक विकास होता है और सभी अच्छे से खेले और अपने क्षेत्र का नाम रौशन करे | उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उनकी जरूरत महसूस हो उन्हें याद करे और वो हमेशा मौजूद रहेंगी | फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के साथ शाली ग्राम सिंह तोमर विद्यापीठ के प्रवेश सिंह, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल, भवानीपुर पश्चिम पंचायत के समाज सेवी देवल साह, बोल बम सेवा समिति के तमाम सदस्य, भवानीपुर पश्चिम पंचायत पैक्स अध्यक्ष मंटू यादव, श्याम सुंदर साह, मनोज अग्रवाल, नरेंद्र कुमार जैन, अनिल गुप्ता के साथ और भी लोग मौजूद थे | फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका आर कुमार और सत्यम पठान, उदघोषक की भूमिका अरुण रॉय और स्कोरर की भूमिका मुकेश कुमार निभा रहे थे | बेहतर खेल के समापन के लिए शिव महावीर कप के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, सदस्य रवि कुमार, गौरव कुमार, सूरज सिंह, ललित कुमार, सुजीत कुमार मंडल, गोलू कुमार, दीपक कुमार, जुबेर आलम का बेहतर योगदान रहा |

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…