अररिया: सत्संग से शांत रहता है मन : स्वामी योगानंद
पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत अंतर्गत छपनियां दूधा टोला गांव में शनिवार से दो दिवसीय संतमत सत्संग भक्तिमय वातावरण में शुरू हुआ । मौके पर आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से मनुष्य का मन शांत रहता है और ईश्वर भक्ति के प्रति अभिरुचि बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि 84 लाख योनि के बाद भाग्य से मनुष्य तन मिलता है। इस कारण प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन ईश्वर भक्ति करनी चाहिए। कहा कि सत्संग से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति संभव है । उन्होंने गीता व रामायण के सच्ची घटनाओं के बारे में उपदेश देते हुए कहा कि मनुष्य को अच्छी सोच रखनी चाहिए। हिंसा तथा लोभ नहीं करनी चाहिए । जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, हिंसा व पाप इन पांच चीजों से दूर रहता है उसमें ईश्वर का वास तथा वह वही अच्छे सत्संगी कहलाता है। प्रवचन में स्वामी जी ने कहा कि सत्संग से मनुष्य को सद्ज्ञान की प्राप्ति होती है। स्वामी नंदलाल बाबा ने कहा कि सत्संग करने से मनुष्य को पाप से मुक्ति मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे ईश्वर भक्ति में लगाना चाहिए । सत्संग करने से मनुष्य को अच्छे कर्म करने का मार्ग प्रशस्त होता है । सत्संग स्थल पर प्रवचन सुनने के लिए संतप्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। सत्संग को सफल बनाने में ग्रामीण बलराम यादव, अर्जुन यादव, संजय प्रसाद, बीरेन प्रसाद व मिसरी मंडल आदि की भूमिका सराहनीय रही है ।
HINDUSTAAN