Mumbai Fire: मुंबई के घाटकोपर में एक फैफ्ट्री में आग लगने से दो की मौत
मुंबई के घाटकोपर में शुक्रवार की रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इस कदर फैल चुकी थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की पन्द्रह गाड़ियां लगाई गई। हालांकि, इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लापता है।
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार पिनागढ़ी ने बताया कि तीन लोग लापता थे जिसकी तलाशी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक महिला और एक पुरूष का शव मिल चुका है। जबकि, एक लापता शख्स की तलाश की जा रही है।
दिल्ली में भी लगी आग
उधर, दिल्ली के महारानी बाग में भी शनिवार को एक दुकान में आग लग गई। हालांकि, आग बुझा दी गई। इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
Source-HINDUSTAN