Home किशनगंज कोचाधामन में मदरसा भवन का उद्घाटन

कोचाधामन में मदरसा भवन का उद्घाटन

0 second read
Comments Off on कोचाधामन में मदरसा भवन का उद्घाटन
0
347

कोचाधामन में मदरसा भवन का उद्घाटन

कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के

नजरपुर पंचायत में एक मदरसा के नवनिर्मित भवन का उदघाटन समारोहपूर्वक

किया। मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना विधायक मद से नजरपुर पंचायत

अंतर्गत लगभग 10 लाख की लागत से मदरसा बहरुल उलूम बादटोला मदरसा संख्या

609/332 के दो कमरे के भवन का निर्माण किया गया है । इस दौरान लोगो को

संबोधित करते हुए विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि सूबे की सरकार शिक्षा के

क्षेत्र में काफी कार्य कर रही है, शिक्षण संस्थानों को सरकार सभी तरह की

आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण

शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो । इस दौरान विधायक मुजाहिद आलम

ने कहा कि कोचाधामन को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना ही मेरा लक्ष्य है ।

मदरसा के नवनिर्मित भवन के उदघाटन समारोह में जिप सदस्य प्रतिनिधि मंजूर

आलम, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मालचंद बोसाक, सरपंच प्रतिनिधि कुसुम लाल,

पंसस अबुजर गफ्फरी, पैक्स अध्यक्ष जुनैद आलम, वार्ड सदस्य मंजूर आलम,

उस्मान आलम, पूर्व मुखिया दानिश इकबाल, नौशाद कामिल, गंगा यादव, नाहिद

अंजर, सुल्तान, जहाँगीर आलम, कौशल कुमार सिन्हा, सरफराज आलम, मदरसा के

सेक्रेटरी हाजी यासीन, सदर फरमान आलम सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…