बिहार में आज और लुढ़केगा पारा, कुछ इलाकों में शीतलहर के आसार
पटना सहित सूबे के कई जिले बुधवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बिहार के अधिकतर इलाकों में में बादल छाए रहे। धूप न निकलने से जनजीवन पर असर पड़ा। रही-सही कसर पछुआ ने पूरी कर दी।
पटना में 12 से 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। पटना और गया के तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं मुजफ्फरपुर व आसपास के इलाकों में कोल्डवेव (शीतलहर) का असर दिख सकता है। हालांकि कोल्ड वेव की परिस्थितियों की आधिकारिक घोषणा गुरुवार शाम में संभावित है।
HINDUSTAAN