
शहर के 17 कुएं चिह्नित नये सिरे से होगा निर्माण
शहर के 17 कुएं को नया जीवन मिलेगा। इसके लिए नगर निगम स्तर से प्रयास तेज कर दिया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत शहर के अलग-अलग मुहल्लों में स्थित मृतप्राय कुएं को खोजने का काम शुरू कर दिया गया है। अबतक नगर निगम के अधिकारियों ने 17 कुएं की खोज की है। इन कुंआ के जल के संरक्षण के लिए जीर्णोद्धार किया जायेगा। कुंआ के जर्जर चबूतरा व फर्स के साथ दीवार का भी मरम्मत किया जायेगा। इसके आसपास का क्षेत्र की साफ-सफाई की जायेगी ताकि कुंआ के जल का प्रयोग लोग बिना किसी परेशानी से कर सके।
किस मुहल्ला में कितने मिले हैं कुंएं : नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत शहर के 09 मुहल्ला में कुंओं का चयन किया गया। विनोदपुर में एक, बरबन्ना में एक, मंगल बाजार स्थित कष्टहरण मंदिर परिसर में एक, न्यूमार्केट मछली पट्टी के पास एक, अमला टोला एमजी रोड स्थित भैरव मंदिर में एक, नया टोला में दो, दुर्गास्थान में एक, दुर्गापुर स्थित धोबी टोला में एक, गामी टोला में एक, भूजा पट्टी मंगल बाजार में एक, ड्राइवर टोला और लड़कनिया टोला में पांच कुंओं को चिह्नित किया गया।
HINDUSTAAN