Home कटिहार शहर के 17 कुएं चिह्नित नये सिरे से होगा निर्माण

शहर के 17 कुएं चिह्नित नये सिरे से होगा निर्माण

2 second read
Comments Off on शहर के 17 कुएं चिह्नित नये सिरे से होगा निर्माण
0
340

शहर के 17 कुएं चिह्नित नये सिरे से होगा निर्माण

शहर के 17 कुएं को नया जीवन मिलेगा। इसके लिए नगर निगम स्तर से प्रयास तेज कर दिया गया है। जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत शहर के अलग-अलग मुहल्लों में स्थित मृतप्राय कुएं को खोजने का काम शुरू कर दिया गया है। अबतक नगर निगम के अधिकारियों ने 17 कुएं की खोज की है। इन कुंआ के जल के संरक्षण के लिए जीर्णोद्धार किया जायेगा। कुंआ के जर्जर चबूतरा व फर्स के साथ दीवार का भी मरम्मत किया जायेगा। इसके आसपास का क्षेत्र की साफ-सफाई की जायेगी ताकि कुंआ के जल का प्रयोग लोग बिना किसी परेशानी से कर सके।

किस मुहल्ला में कितने मिले हैं कुंएं : नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत शहर के 09 मुहल्ला में कुंओं का चयन किया गया। विनोदपुर में एक, बरबन्ना में एक, मंगल बाजार स्थित कष्टहरण मंदिर परिसर में एक, न्यूमार्केट मछली पट्टी के पास एक, अमला टोला एमजी रोड स्थित भैरव मंदिर में एक, नया टोला में दो, दुर्गास्थान में एक, दुर्गापुर स्थित धोबी टोला में एक, गामी टोला में एक, भूजा पट्टी मंगल बाजार में एक, ड्राइवर टोला और लड़कनिया टोला में पांच कुंओं को चिह्नित किया गया।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…