
विधायक ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
किशनगंज। सोमवार की देर शाम किशनगंज प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत सफानगर में सड़क का उद्घाटन कोचाधामन मुजाहिद आलम ने किया। नदीम उस्मानी के घर से नाहिद के घर तक पीसीसी का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से हो रहा है। विधायक ने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधा पहुंचाने का काम तेजी से किया जा रहा है। मौके पर मास्टर नेहाल आलम, मास्टर हबीबुर रहमान, कारी मसकुर अहमद, मुजाहिर आलम, कौशर आलम, मास्टर बाबुल रशीद, शाहनवाज़ आलम, ऐयाज मुन्ना, तनवीर आलम, अकरम राही सहित कई लोग मौजूद थे।
HINDUSTAAN