Home अररिया अररिया: 28 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं

अररिया: 28 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं

1 second read
Comments Off on अररिया: 28 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं
0
381

अररिया: 28 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं

सुगन लाल ततमा की हत्या के लगभग एक होने वाले हैं, लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों का पता नहीं कर पाई है। इससे जहां परिजन गमगीन हैं वहीं ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराजगी चरम पर है। मामला कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के कमलदाहा पंचायत अंतर्गत हत्ता-बखरी वार्ड संख्या दस की है।

यहां 22 नवंबर की देर रात तांत्रिक सुगन लाल ततमा की उनके घर से कुछ दूरी पर ही हत्या कर दी गई थी। 23 नवंबर की सुबह शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। सूचना पाकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र सिंह सहित कई थानों की पुलिस घटना स्थल पहुंचकर हत्यारे की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को हिन्दुस्तान टीम के मृतक सुगन लाल ततमा के पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। हत्या के संबंध में चर्चा होने पर सुगन लाल की पत्नी, पुत्र व पुत्रवधु के आंखों से आंसू निकलने लगे। पत्नी रमणी देवी ने बताया कि अभी तक पुलिस वाले उनके पति के हत्यारे को नहीं पकड़ सकी हैं। दारोगा जी कहते हैं कि हत्यारे को खोजा जा रहा है। उसने रुआंसे स्वर में कहा कि सरकार की ओर से कोई मुआवजा भी नहीं मिली है। अब उनकी जिंदगी कैसे गुजरेगी। मृतक के दोनों बेटे लखन लाल ततमा व शंकर ततमा ने कहा कि बाबूजी के बिना हमलोगों का जीवन बेरंग हो गया है। कहा कि पुलिस अभी तक सिर्फ आश्वासन देती है। जिस दिन उनके पिता के हत्यारे को पुलिस पकड़ लेगी, उस दिन उनके बाबूजी की आत्मा को शांति मिलेगी। पुत्रवधुओं ने बताया कि यदि जल्दी पुलिस उनके ससुर के हत्यारे को नहीं पकड़ेगी तो वे लोग अपने समाज के साथ मिलकर आंदोलन करेंगी। वहां उपस्थित ग्रामीण जित्तन शर्मा, रामेश्वर दास, कैलू दास, नरेंद्र ततमा, गयानंद यादव, शिवनारायण, लक्ष्मी सिंह, सत्यनारायण आदि ने पुलिस प्रशासन से इस मामले का उद्भेदन करने की मांग की है। इधर थानेदार भानू प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। शीघ्र ही इस हत्या कांड का खुलासा होगा।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…