Home अररिया अररिया: लूटपाट के आरोपी को दिल्ली में दबोचा

अररिया: लूटपाट के आरोपी को दिल्ली में दबोचा

0 second read
Comments Off on अररिया: लूटपाट के आरोपी को दिल्ली में दबोचा
0
417

अररिया: लूटपाट के आरोपी को दिल्ली में दबोचा

पिछले जुलाई व अगस्त माह में बौंसी थाना क्षेत्र महसैली गांव के पास बंधन बैंेक कर्मी व होटल कारोबारी से लूटपाट में शामिल बदमाश को बौंसी पुलिस ने दिल्ली के गौडा चौक से गिरफ्तार किया है। बौंसी थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि दो लूटकांड में शामिल अप्राथमिक अभियुक्त मोसाहिद बौसी थाना क्षेत्र के महसैली निवासी नइमुद्दीन का बेटा है। वह घटना को अंजाम देकर दिल्ली भाग गया था। उस दिल्ली के गौडा चौक से दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।

इन लूटकांडों में थी संलिप्तता: पछले बीस जुलाई को मिर्जापुर से पैसा वसूली कर वापस लौट रहे शिवपुरी मोहल्ला स्थित बंधन बैंक शाखा के कर्मी अनिल कुमार को तीन सशस्त्र बदमाशों ने हथियार के बल पर महसैली गांव के समीप रोककर 78 हजार नगद, पॉस मशीन व जरूरी कागजात लूट लिया था। पीड़ित बैंकर्मी सहरसा जिले के बगहा गांव का रहने वाला है। इस मामले में पीडित बैंककर्मी के बयान पर बौंसी थाना में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया गया था। वही दूसरी घटना में 20 अगस्त को महसैली गांव निवासी राजीव कुमार साह से उस समय 13 हजार नगद, मोबाइल, अंगूठी लूट ली गई थी जब वे रात में गीतवास बाजार में अपना होटल बंद कर वापस घर जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटी गई एक मोबाइल बरामद किया गया है।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…