कुमारखंड: घर में आग लगने से हजारों की संपत्ति राख
कुमारखंड के रौता वार्ड 12 में बुधवार की देर रात एक घर में आग लगने से लगभग एक लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। इस अगलगी में भारी मात्रा में रखे धान का बोझा जलकर राख हो गया। बताया गया कि शार्ट सर्किट से अचानक विशालचंद्र मेहता के दरवाजे पर बने एक कमरे में आग लग गयी। जब तक आसपास के लोग और गृह स्वामी कुछ समझ पाते तब तक थ्रेसरिंग के लिए घर में रखे गए सैकड़ों बोझा धान जलकर राख हो गया।
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत करते हुए दो अलग-अलग पंपसेट के सहारे आग बुझाने में जुट गए। दूसरी ओर अग्निशमन दस्ते को भी घर में आग लगने की सूचना दी गयी। इसी बीच दमकल की दो गाड़ियां भी स्थल पर पहुंची आग बुझाने में जुट गए। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी। सीओ जयप्रकाश राय ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।उधर मुखिया पूनम देवी, अशोक मेहता, मो. अब्बास, कमलेश यादव, सरपंच नीलम देवी, शंकर कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित को सरकारी सहायता देने की मांग की।
Source-HINDUSTAN